- गंज बाजार की सभी दुकाने खुलेगी
- तेहबाज़री नही बैठ पाएंगे
- नोटरी और स्टाम्प विक्रेता दो दिन काम करेंगे जो कि सोमवार और वीरवार होगा
जिला शिमला के आयुक्त अमित कश्यप ने आज अपने कार्यालय से जारी अतिरिक्त दिशानिर्देशों में शिमला के दुकानदार और उनके दुकानों में काम करने वाले कामगारों के लिए राहत प्रदान की है ।
अब दुकानदारों को अपनी दुकान और घर के बीच आने-जाने के लिए वाहनों के लिए कर्फ्यू पास नहीं देने पड़ेंगे उन्हें केवल अपनी दुकान का कोई प्रूफ दिखाना पड़ेगा जैसे जीएसटी नंबर, बिजली का बिल, पानी का बिल या अन्य और वह अपने वाहन में दुकान जा सकते हैं ।
अब जो कामगार दुकानों में काम कर रहे हैं उनको अपने दुकानों का आईडेंटिटी कार्ड दिखाना पड़ेगा या दुकानदार अपने कामगारों का अंडरटेकिंग लेटर देंगे, जो कि पुलिसवाले मान्य समझेंगे ।